SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26: स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से लेकर UG, PG, IIT, IIM, Medical स्टूडेंट 20 लाख तक की स्कॉलरशिप

Published On -

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26 :  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के द्वारा संचालित की जाने वाली एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) की तरफ से स्टूडेंट को बड़ा तोहफा दिया है. SBI Foundation की तरफ से SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26 की शुरुआत की गई है. जिसके लिए 19 सितंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिए गए हैं.

यह भारत की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप योजना है, जिसके तहत भारत के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. इस स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से लेकर अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल और विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है. इसमें स्टूडेंट्स को कोर्स के अनुसार ₹15,000 से लेकर 20 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाती है. इस आर्टिकल में एसबीआई प्लेटटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप 2025 में ऑनलाइन अप्लाई करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आवश्यक दस्तावेज के बारे में सभी जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़े:- HDFC Bank Parivartan Scholarship 2025-26 : सभी स्टूडेंट्स को मिलेगी ₹75,000 तक की स्कॉलरशिप – आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, जाने सबकुछ !

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26 – Highlights

Name of the BankSBI Bank
Name of the ProgrammeSBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26
Session2025 – 2026
Name of the ArticleSBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26
Type of ArticleScholarship
Mode of ApplicationOnline
Amount of ScholarshipFrom ₹ 15,000 To ₹20,00,000
Mode of ApplicationOnline
Last Date of Online Application15.11.2025
For Detailed Information Please Read The Article Completely.

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship: Eligibility

सभी विद्यार्थियों के लिए कोर्स के अनुसार अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखी गई है, जिनका विवरण नीचे बताया गया है-

CategoryEligibilityFamily Income Limit
School Students (Class 9–12)Indian nationals; must be studying in Classes 9–12; minimum 75% marks/7 CGPA in the previous yearUp to Rs 3,00,000
Undergraduate StudentsIndian nationals; pursuing UG in Top 300 NIRF-ranked or NAAC ‘A’ accredited institutes; minimum 75%/7 CGPAUp to Rs 6,00,000
Postgraduate StudentsIndian nationals; pursuing PG in Top 300 NIRF-ranked or NAAC ‘A’ accredited institutes; minimum 75%/7 CGPAUp to Rs 6,00,000
Medical StudentsPan-India applicants; pursuing medical degrees (any year) from Top 300 NIRF-ranked colleges; minimum 75%/7 CGPAUp to Rs 6,00,000
IIT StudentsIndian nationals; pursuing UG (any year) from IITs; minimum 75%/7 CGPAUp to Rs 6,00,000
IIM StudentsIndian nationals; pursuing MBA/PGDM (any year) from IIMs; minimum 75%/7 CGPAUp to Rs 6,00,000
Overseas StudentsIndian nationals from SC/ST categories; pursuing PG or above from Top 200 QS/THE-ranked universities abroad; minimum 75%/7 CGPAUp to Rs 6,00,000

Documents Required for SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship

  • Marksheet from the previous academic year (Class 10/Class 12/Graduation/Postgraduation, as applicable)
  • Government-issued identity proof (Aadhaar card)
  • Current year fee receipt
  • Proof of current year admission (admission letter/institution identity card/bonafide certificate)
  • Bank account details of the applicant (or parent)
  • Proof of income (Form 16A/income certificate from a government authority/salary slips, etc.)
  • Photograph of the applicant
  • Caste Certificate

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship Important Dates

  • Applications Opened: September 19, 2025
  • Application Deadline: November 15, 2025

Steps To Apply for SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26

जो भी स्टूडेंट्स SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, उनके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताई गई है, जिसे फॉलो करके छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो कि, इस प्रकार से है-

1. सबसे पहले नया अकाउंट बनाएं और लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें

  • सबसे पहले SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26 की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है, जो कि इस प्रकार से होगी-
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड दर्ज करके वेबसाइट पर रजिस्टर करें.
  • अन्त मे, आपको Sign Up के विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेना होगा आदि।

पोर्टल मे लॉगिन करके SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 मे अप्लाई करें

  • पोर्टल पर नया अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है,
  • अब आप जिस भी कोर्स की स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए नीचे दिए गए apply लिंक पर क्लिक करें,
  • अब यहां पर आपको Start Application बटन पर क्लिक करना है,
  • अब आपको अपने आधार कार्ड वेरीफाई करवाना होगा,
  • यहाँ पर आपका SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship आवेदन फार्म खुल जाएगा,
  • आवेदन फार्म में आपकी पर्सनल डीटेल्स, एजुकेशन डिटेल्स, फैमिली मेंबर्स, बैंक डीटेल्स सभी मांगी गई जानकारी को भर देनी है,
  • मांगे गये आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें
  • अंत में, आवेदन फार्म को सबमिट कर दें, इसके बाद आपको एप्लीकेशन स्लिप मिल जाएगी, जिसे संभाल कर सुरक्षित रखें.

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship Important Links

CategoryApply Link
School Students (Class 9–12)Apply here
Undergraduate StudentsApply here
Postgraduate StudentsApply here
Medical StudentsApply here
IIT StudentsApply here
IIM StudentsApply here
Overseas StudentsApply here
SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26

VacancyNetwork.in

Leave a Comment

Join WhatsApp!