HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025-26 : HDFC Bank द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु स्कॉलरशिप प्रोग्राम चल रहा है, जिसका नाम है एचडीएफसी बैंक परिवर्तन प्रोग्राम 2025! इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत “कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर (PG) कोर्स” कर रहे स्टूडेंट्स को ₹15000 से लेकर 75000 तक की स्कॉलरशिप दी जा रही है. अगर आप भी इस स्कॉलरशिप पर योजना में ऑनलाइन आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहते हैं, तो HDFC Bank Parivartan Scholarship 2025 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि – ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, महत्वपूर्ण तारीख, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आदि!
HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 12वीं, डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्नातक (UG), और स्नातकोत्तर (PG) स्तर के छात्र हो ऑनलाइन आवेदन करने के योग्य है. साथ में ही कुछ महत्वपूर्ण पात्रताएं रखी गई है जिनका संपूर्ण विवरण नीचे उपलब्ध है. इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं.
HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025 – Highlights
Name of the Bank | HDFC Bank |
Name of the Programme | HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025 -26 |
Session | 2025 – 2026 |
Name of the Article | HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025 |
Type of Article | Scholarship |
Mode of Application | Online |
Amount of Scholarship | From ₹ 15,000 To ₹ 75,000 |
Mode of Application | Online |
Last Date of Online Application | 30.10.2025 |
For Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025-26
जो स्टूडेंट अपने पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे या जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, उनके लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा एचडीएफसी बैंक परिवर्तन स्कॉलरशिप शुरू की गई है. जिसका मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्राप्त कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सहायता करना है. इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत स्कूल स्टूडेंट्स, अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट्स और पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स को अलग-अलगस्कॉलरशिप दी जाती है जिनका विवरण नीचे दिया गया है.
HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025-26 : Benefits
HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme for School Students (Merit-cum-Need Based) 2025-26 :-
- For Class 1 to 6: INR 15,000
- For Class 7 to 12, Diploma, ITI, & Polytechnic students: INR 18,000
HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme for Undergraduate Students (Merit-cum-Need Based) 2025-26 :-
- For general undergraduate students: INR 30,000
- For professional undergraduate students: INR 50,000
HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme for Postgraduate Students (Merit-cum-Need Based) 2025-26 :-
- For general postgraduate students: INR 35,000
- For professional postgraduate students: INR 75,000
आवश्यक दस्तावेज : HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025?
जो भी विद्यार्थी, इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं उनको नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन स्कैन करके अपलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी, जो कि- इस प्रकार से है
- Passport-size photograph,
- Previous year’s marksheets (2024-25),
- Identity proof (Aadhaar Card/Voter ID/Driving License)
- Current year admission proof (Fee Receipt/Admission Letter/Institution ID Card/Bonafide Certificate) (2025-26),
- Applicant’s Bank Passbook/Cancelled Cheque (Information will also be captured in the application form)
- Income Proof (any one of the following):
- Income Proof issued by Gram Panchayat/Ward Counsellor/Sarpanch
- Income Proof issued by SDM/DM/CO/Tehsildar
- Affidavit
- Proof of family/personal crisis (if applicable) आदि।
How To Apply Online For HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025?
जो भी विद्यार्थी HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताई गई है, इन स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के –
सबसे पहले नया अकाउंट बनाएं और लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें
- सबसे पहले HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है, जो कि इस प्रकार से होगी-

- अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड दर्ज करके वेबसाइट पर रजिस्टर करें.

- अब वेबसाइट पर अपनी लॉगिन डिटेल मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन करें
- लोगिन करने के पश्चात आपके सामने एचडीएफसी बैंक परिवर्तन स्कॉलरशिप का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा
- जिसमें मांगी गई सभी को ध्यान पूर्वक सही से भरे
- एवं मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें
- सभी जानकारी भरने एवं दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद अंत में आवेदन फार्म को सबमिट कर दें.
HDFC Bank Parivartan Scholarship Important Links
Direct Apply | Apply Online Here |
Official Website | Visit Here |
More Scholarship | View More |