PM Viksit Bharat Rozgar Yojana : 15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को संबोधित करते हुए भारत के युवाओं के लिए एक सरकारी योजना की घोषणा की है, जिसका नाम है प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana-PM-VBRY) ! इस योजना के माध्यम से गवर्नमेंट की तरफ से देश के युवाओं एवं युवक्तियों को ₹15000 दिए जाएंगे. चलिए विस्तार से जानते है की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना क्या है? और इस योजना का लाभ किसे मिलेगा? और इसमें आवेदन कैसे कर सकते हैं?
क्या है प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना?
देश के युवाओं के लिए 15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को लागू किया हैयह एक रोजगार लिंक प्रोत्साहन योजना है, जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा संचालित किया जा रहा हैइस योजना के माध्यम से आवेदन करने वाले युवाओं को ईपीएफओ की तरफ से ₹15000 की आर्थिक मदद मिलेगी.
कौन कर सकता है इस योजना के लिए आवेदन
विश्व योजना में आवेदन करने के लिए वही युवा पात्र है जो की प्राइवेट सेक्टर में अपनी पहले नौकरी प्राप्त की है. वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. युवा की पहली प्राइवेट नौकरी में ₹1,00,000 से ज्यादा की सैलरी नहीं होनी चाहिए और युवा ईपीएफओ में रजिस्टर होना चाहिए!
वह किस्तों में मिलेगी ₹15000 की राशि
प्रधानमंत्री विकसित भारत में रोजगार योजना में आवेदन करने वाले युवाओं को दो किस्तों के रूप में ₹15000 की राशि मिलेगी, जिसमें पहली किस्त 6 महीने लगातार नौकरी करने के बाद और दूसरी किस्त 12 महीने लगातार नौकरी करने के बाद मिलेगी.
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
मानदंड | आवश्यकता |
नौकरी का प्रकार | निजी क्षेत्र में पहली नौकरी |
वेतन सीमा | मासिक वेतन ₹1 लाख तक |
नियोक्ता पंजीकरण | EPFO में पंजीकृत |
रोजगार अवधि | 1 अगस्त 2025 – 31 जुलाई 2027 |
EPF अंशदान | अनिवार्य |
पहले EPFO/एक्सेम्प्ट ट्रस्ट में न होना | हाँ |
न्यूनतम कार्य अवधि | कम से कम 6 माह |
PM Viksit Bharat Rozgar Yojana अवधि और टाइम-लाइन
- शुरुआत: 1 अगस्त 2025
- वैधता: 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक बनाई गई नौकरियों पर ही प्रोत्साहन मिलेगा।
इस योजना के लिए कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले श्रम सुविधा पोर्टल पर जाकर अकाउंट बनाएं।
इसके बाद EPFO कोड प्राप्त करें।
EPFO नियोक्ता लॉगिन पोर्टल पर पंजीकरण करें।
अब 1 लाख/माह तक के वेतन वाले नए कर्मचारियों की नियुक्ति करें।
PF अंशदान के साथ मासिक ECR रिटर्न दाखिल करें।
कम से कम 6 महीने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी रखें।