Rajasthan Patwari Syllabus 2025: Patwari Exam 2025 Complete Subject Wise Syllabus & Exam Pattern

Published On -

Patwari Exam 2025 Complete Subject Wise Syllabus & Exam Pattern: वे सभी विद्यार्थी जो की, साल 2025 में आयोजित होने वाली “राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 में आवेदन करने वाले हैं और भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए इस आर्टिकल में Rajasthan Patwari Syllabus 2025 की विस्तृत जानकारी बताई गई है ताकि, आप सभी विद्यार्थी पटवारी भर्ती परीक्षा की बेहतरीन तैयारी करते हुए पटवारी पद की नोकरी प्राप्त कर सके।

साथ में ही बताते चले कि, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 20 फरवरी 2025 को राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए डिटेल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी से 23 मार्च तक लिए जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा में सिर्फ सीईटी ग्रेजुएट उम्मीदवार ही ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्य है।

Rajasthan Patwari Syllabus 2025 – Summary

Conducting AuthorityRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Name of the ArticleRajasthan Patwari Syllabus 2025
Exam NameRajasthan Patwari Exam
Type of ArticleSyllabus
Exam ModeOffline (OMR-Based)
Official webitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)

Rajasthan Patwari Syllabus 2025

vacancynetwork.in

Patwari Exam 2025 Complete Subject Wise Syllabus & Exam Pattern

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करने के साथ-साथ डिटेल सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दिया है, क्योंकि उम्मीदवारों के लिए सफलता प्राप्त करने के लिए एक अच्छी रणनीति बनाने हेतु परीक्षा का सिलेबस बेहद ही महत्वपूर्ण भाग होता है। Patwari Syllabus के माध्यम से उम्मीदवारों को यह ज्ञान होता है की परीक्षा में कौन-कौन से सवाल पूछे जाएंगे, साथ में ही यह भी समझना जरूरी होता है की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए शुरुआत से ही किस तरह से परीक्षा की तैयारी करना चाहिए। इसीलिए उम्मीदवारों को राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझना बेहद जरूरी है

RSMSSB Patwari Selection Process 2025

राजस्थान पटवारी पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा। चयनित होने वाली उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी –

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2025

परीक्षार्थियों को पटवारी भर्ती परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के लिए Patwari Exam Pattern 2025 को भी समझना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसीलिए बोर्ड द्वारा जारी किया गया Rajasthan Patwari Exam Pattern 2025 का विवरण नीचे दिया गया है –

Rajasthan Patwari exam में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 150 प्रश्न  होंगे, जो कि 2 अंकों के होंगे। इस तरह से राजस्थान पटवारी परीक्षा का पेपर कुल 300 अंकों का होगा. पटवारी प्रश्न पत्र को हल करने के लिए परीक्षार्थी को 3 घंटे का समय मिलेगा जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, विषयों के अनुसार प्रश्नों की संख्या नीचे टेबल के माध्यम से समझे गई है –

SubjectNumber of QuestionsMarksDuration
General Science;
History, Polity and Geography Of India;
General Knowledge, Current Affairs
38763 hours
Geography, History, Culture and Polity Of Rajasthan3060
General English & Hindi2244
Mental Ability and Reasoning,
Basic Numerical Efficiency
4590
Basic Computer1530
Total150300

RSMSSB Patwari Syllabus 2025

जो भी उम्मीदवार, राजस्थान पटवारी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए सबसे जरूरी है कि वह सही मार्गदर्शन के साथ शुरुआत से ही परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। इसके लिए परीक्षार्थियों को पटवारी परीक्षा का विस्तृत सिलेबस का पूरा ज्ञान होना जरूरी है, इसीलिए हम राजस्थान पटवारी सिलेबस हिंदी एवं इंग्लिश में पूरा डिटेल सिलेबस नीचे बता रहे हैं –

Rajasthan Patwari Syllabus for General Science,History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current Affairs

  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखवाल।
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वी शताव्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं।
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास।
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकी परिवर्तन एवं इनके प्रभाव।
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं।

Rajasthan Patwari Syllabus for General Hindi

  • दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय-इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान।
  • समस्त (सामाजिक) पदकी रचना करना, समस्त (सामाजिक) पद का विग्रह करना।
  • शब्दयुग्मो का अर्थ भेद।
  • पर्यायवाची शब्द एवं विलोम शब्दों।
  • शब्द शुद्धि– दिए गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करना।
  • वाक्य शुद्धि– वर्तनी सम्वन्धी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण।
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द।
  • पारिभाषिक शब्दावली– प्रशासन से सम्वन्धित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द।
  • मुहावरे एवं लोकोत्तिया

Rajasthan Patwari Syllabus for Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं।
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधान सभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सुचना आयोग, लोक नीति।सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे।
  • स्वतंत्रता आंदोलन, जान-जागरणएवं राजनैतिक एकीकरण।
  • लोक कलाऐं, चित्रकलाऐं और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य।
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीतएवंलोकनृत्य।
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य।
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलनों, संतों एवं लोकदेवताओं।
  • महत्वपूर्ण पार्टनर स्थल।
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व।

RSMSSB Patwari Syllabus for General English

  • Comprehension of unseen passage.
  • Correction of Common errors; correct usage.
  • Synonyms/ Antonyms
  • Phrases and Idioms

RSMSSB Patwari Syllabus for Mental Ability & Reasoning, Basic Numerical Efficiency

  • Making Series/Analogies.
  • Figure Matrix questions, Classification.
  • Alphabet Test
  • Passage and Conclusion.
  • Blood Relations.
  • Coding-Decoding
  • Direction sense test
  • Sitting Arrangement.
  • Input-Output.
  • Number Ranking and Time Square
  • Making Judgments.
  • Logical Arrangement of Words
  • Inserting the Missing Character/ number.
  • Mathematical Operations, average, ratio.
  • Area and Volume.
  • Per cent
  • Simple and Compound Interest.
  • Unitary Method.
  • Profit & Loss

RSMSSB Patwari Syllabus for Basic Computer

  • Characteristics of Computers,
  • Computer organisation, including RAM, ROM, File System Input Devices Computer Software, the relationship between Hardware and Software,
  • Operating System,
  • MS-Office (exposure of Word, Excel/spreadsheet, PowerPoint)

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Patwari Syllabus PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Rajasthan Patwari Syllabus 2025

VacancyNetwork.in

Leave a Comment

Join WhatsApp!