RSMSSB Pashu Parichar Result 2025: इस दिन जारी होगा पशु परिचर का रिजल्ट, यहाँ देखें Merit List, Cut Off Marks

Published On -

Rajasthan RSMSSB Pashu Parichar Result 2025: जिन भी विद्यार्थियों ने, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित की गयी Pashu Parichar की परीक्षा में भाग लिया है, उन सभी लाखों विद्यार्थियों के लिए Pashu Parichar Result को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। उम्मीदवार इस आर्टिकल में Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.

Rajasthan RSMSSB Pashu Parichar Result 2025 – Summary

संगठन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद का नामपशु परिचारक (पशु परिचारक)
कुल पद 5,934
परीक्षा की तारीख1-3 दिसंबर, 2024
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)

Pashu Parichar Result 2025

vacancynetwork.in

Important Dates

  • Application Start Date : 19 January 2024
  • Last Date : 17 February 2024
  • Fee Payment Last Date : 17 February 2024
  • Exam Date : 01-03 December 2024
  • Admit Card : 28 November 2024
  • Answer Key : 24 January 2025
  • Result : *******

Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 Latest Update

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष आलोक राज ने Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 को लेकर अपने ट्विटर ऑफिशल अकाउंट पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि पशु परिचारक भर्ती का रिजल्ट 31 मार्च और 3 अप्रैल के बीच में जारी किया जा सकता है।

Rajasthan Pashu Parichar Exam 2025

  • जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा Pashu Parichar परीक्षा का आयोजन 01, 02, 03 December 2024
    तक किया गया था। इसके बाद से परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी रिजल्ट एवं स्कोरकार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के लिए आधिकारिक आंसर की 24 January 2025 को पहले ही जारी कर दी गई थी, लेकिन अब परीक्षार्थी पशु परिचर रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
  • इसके साथ ही उम्मीदवारों को बताते चले कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 19 जनवरी से 17 फरवरी 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर लिए गए थे।

Expected Rajasthan Pashu Parichar Cut-Off Marks 2025

CategoryExpected Cut-Off (Male)Expected Cut-Off (Female)
General124-129117-121
OBC119-125115-119
SC110-115105-110
ST100-10895-100
EWS115-120105-112

Selection Process

Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 जारी होने के पश्चात चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा और फिर अंतिम चरण में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों का नाम होगा।

How To Check Rajasthan Pashu Parichar Result 2025

  • सबसे पहले परीक्षार्थी, आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, जिसका सीधा लिंक नीचे दिया गया है,
  • अपना Application No, Date of Birth और कैप्चा कोड भरकर “Get Result” बटन पर क्लिक करें,
  • अंत में, आपकी स्क्रीन पर Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 दिख जाएगी।

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Rajasthan Pashu Parichar ResultClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Rajasthan RSMSSB Pashu Parichar Result 2025

VacancyNetwork.in

Leave a Comment

Join WhatsApp!