REET 2025 Exam New Guidelines: रीट परीक्षार्थी ध्यान दें! रीट परीक्षा गाइडलाइन ज़ारी, हुई एक छोटी सी गलती, तो हो जाएंगे परीक्षा से बाहर
Published On -
REET 2025 Exam New Guidelines: जिन भी विद्यार्थियों ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, और परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो ऐसे परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड ने नई गाइडलाइंस या दिशा निर्देश जारी कर दिया है, इसीलिए आवेदक परीक्षा में शामिल होने से पहले बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों को एक बार जरूर पढ़ ले, ताकि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद परीक्षार्थी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। अगर कोई भी परीक्षार्थी बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना नहीं करता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। इस आर्टिकल में विस्तृत रीट परीक्षा 2025 के लिए जारी की गई नई दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी उपलब्ध की है।
REET 2025 Exam New Guidelines Summary
Board Name
Rajasthan Board of Secondary Education
Exam Name
Rajasthan Eligibility Examination for Teachers 2025
Level
I & II
Exam New Guidelines
released..
REET Admit Card Release
20 February 2025
REET Exam Date 2025
27 February 2025
REET 2025 Link
reet2024.co.in
REET 2025
Rajasthan Eligibility Examination for Teachers 2024
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-REET 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए बोर्ड ने Admit Card 20 फरवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी किया गया, आशा करते हैं कि सभी परीक्षार्थियों नेअपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए होंगे। बता दे की REET 2025 परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी और 28 फरवरी को किया जाएगा. यह प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की जाएगी। लेकिन परीक्षा से पहले बोर्ड ने परीक्षा से जुड़े हुए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, ताकि परीक्षा में संपूर्ण पारदर्शिता बनाई जा सके.
REET परीक्षा शिफ्ट
REET परीक्षा समय
शिफ्ट 1 – लेवल 1
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
शिफ्ट 2 – लेवल 2
दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
Notice of REET Exam Guidelines
परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में अपने साथ प्रवेश पत्र, नीला या काला बॉल पॉइंट पेन, कोई एक मान्य फोटो युक्त मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड एवं उसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटो युक्त पहचान पत्र (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, निर्वाचन पहचान पत्र आदि) मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री अभ्यर्थी को लाने की अनुमति नहीं होगी।
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी आदि, किसी प्रकार का आभूषण, पर्स, हैंडबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है यदि परीक्षार्थी इस तरह की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा परीक्षा केंद्र पर इन वस्तुओं को रखने एवं सुरक्षा की कोई व्यवस्था या जिम्मेदारी नहीं होगी।
परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के प्रारंभ होने से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा ताकि पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग आदि समय से की जा सके।
परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पहले केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा परीक्षार्थी को सुबह की पारी में 9:00 बजे तथा दोपहर की पारी में 2:00 के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्ति से पहले परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर, स्वप्रमाणित पहचान पत्र की प्रति नत्थी कर वीक्षक को आवश्यक रूप से जमा कर दें।
परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र ले जाने की अनुमति नहीं होगी परीक्षार्थी प्रश्न पत्र वीक्षक को सौंप कर ही परीक्षा का से बाहर निकले परीक्षार्थी ओएमआर की मूल प्रति वीक्षक को जमा कराकर केवल ओएमआर की अभ्यर्थी प्रति ही ले जा सकते हैं।
परीक्षार्थी को शर्ट/ टी-शर्ट, कुर्ता, कुर्ती बिना जेब वाली गर्म जर्सी/ स्वेटर जिसमें बड़े बटन नहीं लगे हो आदी एवं पैरों में पतले सोल की चप्पल/ सैंडल पहनना अनुमत होगा वेशभूषा में किसी भी प्रकार के मेटल से बने चैन, बटन आदि का उपयोग अनुमत नहीं होगा।
परीक्षार्थी को अनुचित साधन का उपयोग करते पाये जाने पर विधि के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से ओएमआर आंसर शीट जांच ले की समस्त प्रश्नों के लिए एक विकल्प भर दिया गया है इसके लिए ही निर्धारित समय से 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।
नियमानुसार आवश्यकता वाले विशेष योग्यजन को इस परीक्षा में 50 मिनट का अतिरिक्त समय देय होगा श्रुतलेखक हेतु परीक्षार्थी को दो दिवस पूर्व केंद्र अधीक्षक से संपर्क करना होगा इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को समय-समय पर रीट की ऑफिशल वेबसाइट को चेक करते रहना है।