RPF Constable Exam City (Out) – एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड इस लिंक से चेक करें

Published On -

RPF Constable Exam City 2025: जिन भी विद्यार्थियों ने, Indian Railway (Railway Protection Force–RPF) की Constable and Sub Inspector SI भर्ती परीक्षा 2024 में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए RPF Constable exam की Exam City आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवार इस आर्टिकल में RPF Constable Exam City के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.

RPF Constable Exam City 2025 – Summary

बल का नामरेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)
लेख का नामआरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा शहर 2025
पद का नामकांस्टेबल
रिक्तियों की संख्या4,208 रिक्तियां
लेख का प्रकारप्रवेश पत्र
परीक्षा शहर की स्थितिजारी किया गया
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा सिटी स्लिप जारी होने की तिथि21 फरवरी 2025
आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 कब जारी होगा?28 फरवरी, 2025
परीक्षा का तरीकाकंप्यूटर आधारित टेस्ट / सीबीटी मोड

Railway Protection Force (RPF)

RRB Railway RPF Constable & Sub Inspector SI Recruitment 2024

vacancynetwork.in

Important Dates

Application Start Date15 April 2024
Application Last Date14 May 2024
CBT Exam Date2 to 20 March 2025
RPF Constable Exam City Date21 February 2025
RPF Constable Admit Card Date26 February 2025

RPF Constable Exam Dates 2025

  • बता दे की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2025 का आयोजन 02 मार्च, 2025 से लेकर 20 मार्च, 2025 तक किया जाएगा, इसके लिए 21 फरवरी 2025 को आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 4208 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

RPF Constable Exam City Intimation Slip 2025

  • रेलवे सुरक्षा बल-RPF द्वारा “RPF Constable Exam City and Exam Date” को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी की किया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वह नीचे दिए गए सीधे लिंक या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर RPF Constable Exam City चेक कर सकते हैं।

RPF Constable Admit Card 2025

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 10 दिन पहले ही परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा तिथि एवं एग्जाम सिटी की जानकारी उपलब्ध करा दी है। वही, RPF Constable Admit Card परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध होगा। जिन भी उम्मीदवारों ने RPF Constable Recruitment Exam में भाग लेना है, वह अपना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

RPF Constable Syllabus & Exam Pattern 2025

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2025
Subject NameNo. of QuestionsTotal Marks
Arithmetic (Mathematics)3535
Reasoning3535
General Awareness5050
Total120 Questions120 Marks
  • Examination Mode : कंप्युटर आधारित परीक्षा (CBT Exam)
  • Type of Questions : Objective Type Questions
  • Total Time Duration : 1 घंटा 30 मिनट (90 Minutes)
  • Negative Marking : 1/3rd

RPF Constable चयन प्रक्रिया 2025

  • कंप्युटर आधारित परीक्षा (CBT) Exam
  • PET / PMT
  • Document Verification
  • Medical Test

RPF Constable & Sub Inspector Exam 2024 : Physical Eligibility Details

CategoryMaleFemale
Gen/OBCSC/STGen/OBCSC/ST
Height CMS165 CMS160 CMS157 CMS152 CMS
1600 Meters Run Constable5 Minute 45 Second5 Minute 45 SecondNANA
1600 Meters Run Sub Inspector6 Min 30 Sec6 Min 30 SecNANA
800 Meter Run Sub InspectorNANA04 Min04 Min
800 Meter Run ConstableNANA3 Minute 40 Second3 Minute 40 Second
Long Jump Sub Inspector12 Ft12 Ft09 Ft09 Ft
Long Jump Constable14 Feet14 Feet09 Feet09 Feet
High Jump Sub Inspector3ft 9 Inch3 ft 9 inch3 Ft3 Ft
High Jump Constable04 Feet04 Feet3 Ft3 Ft

RPF Constable एग्जाम सिटी और डेट 2025 कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले परीक्षार्थी, रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, जिसका सीधा लिंक नीचे दिया गया है,
  • अपना Application No, Date of Birth और कैप्चा कोड भरकर “लॉगिन करें” बटन पर क्लिक करें,
  • अंत में, आपकी स्क्रीन पर RPF Constable Exam City and Exam Date दिख जाएगी।

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Check Exam City & DateClick Here
Download Application Status NoticeClick Here
RPF Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
RPF Constable Exam City 2025

VacancyNetwork.in

Leave a Comment

Join WhatsApp!