RSMSSB Patwari Recruitment 2025: 2020 पदों पर जारी हुआ पटवारी भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन, 23 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू

Published On -

RSMSSB Patwari Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आखिरकार पटवारी भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, राजस्थान में पटवारी के 2020 पदों पर Patwari Recruitment 2025 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार राजस्थान पटवारी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, वह इस आर्टिकल में RSMSSB Patwari Recruitment 2025 से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे ऑनलाइन आवेदन तारीख, आवश्यक दस्तावेज, एजुकेशन क्वालीफिकेशन, आवेदन शुल्क, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: REET Admit Card 2025 – यहाँ से आसानी से डाउनलोड कर सकते है अपना REET Admit Card

Patwari Recruitment 2025 – Summary

आयोग का नामराजस्थान कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का नामPatwari Recruitment 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख23 फरवरी 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख23 मार्च 2025
कुल पद2020

Patwari Recruitment 2025

Patwari Recruitment 2025

vacancynetwork.in

Important Dates

  • Notification Date : 20 February 2025
  • Online Apply Start Date : 23 February 2025
  • Online Apply Last Date : 23 March 2025
  • Last Date For Fee Payment : 23 March 2025
  • Exam Date : ******
  • Admit Card : Before Exam
  • Result Date : Will Be Updated Here Soon
  • Candidates are advised to confirm from the RSMSSB official website.

Application Fee

  • For General / OBC / EWS : ₹ 600/-
  • For SC / ST :₹ 400 /-
  • Payment Mode (Online): You can make the payment using the following methods:
  • Debit Card
  • Credit Card
  • Internet Banking
  • IMPS
  • Cash Card / Mobile Wallet

RSMSSB Rajasthan Patwari Notification 2025 : Age Limits As On 01 July 2025

  • Minimum Age : 18 Years 
  • Maximum Age : 42 Years 
  • RSMSSB provides age relaxation for the Patwari Recruitment  position as per their regulations.

Total Post

2020 Post

Education Qualification

(1) आवेदक विधि द्वारा स्थापित विवि से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा उत्तीर्ण जिसे सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की हुई है।
और
NIELIT, New Delhiद्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट कोर्स / भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एक्रीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट
या
व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल ) / राज्य परिषद (स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA ) / Data Preparation and computer software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / डिग्री
या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मे 3 साल का डिप्लोमा
या
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग एवं तकनीकी की किसी भी ब्रांच में डिग्री
या
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT ) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
देश में मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा मे एक विषय के रूप मे कम्प्यूटर सांईस / कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी समकक्ष या उच्चतर योग्यता
या
(II) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान

Rajasthan Patwari Recruitment 2025 : Mode Of Selection 

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test
  • Final Selection

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Patwari Online Apply LinkClick Here
Patwari Detailed SyllabusClick Here
Patwari Notification 2025 LinkDownload Notification
Official WebsiteClick Here To Open Official Website

RSMSSB Patwari Recruitment 2025

VacancyNetwork.in

Leave a Comment

Join WhatsApp!