SSC GD Constable Result 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की गई GD Constable Recruitment Exam 2025 का रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। किसी भी समय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। वे सभी विद्यार्थी जो SSC GD Constable Recruitment Exam में शामिल हुए हैं, वह अपना GD Constable Result , merit list and cut-off marks इस आर्टिकल के अंत में दिए गए डायरेक्ट लिंक या आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।
आप सभी उम्मीदवारों को बता दें की, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा SSC GD Constable Examination का आयोजन 4 फरवरी से लेकर 25 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी, इसके बाद आयोग ने SSC GD Exam की Answer Key 4 मार्च 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गयी थी। साथ में ही SSC GD Answer Key में किसी भी गलत उत्तर की आपत्ति दर्ज करने हेतु 9 मार्च 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
SSC GD Constable Result 2025 – Summary
Organization | Staff Selection Commission (SSC) |
Post Name | Constable (General Duty) |
Vacancy | 39481 |
Exam Date | 4th, 5th, 6th, 7th, 10th, 11th, 12th, 13th, 17th, 18th, 19th, 20th, 21st, and 25th February 2025 |
SSC GD Result 2025 | April 2025 |
SSC GD Cut-Off 2025 | April 2025 |
Selection Process | Written examination (Computer Based) Physical Efficiency Test (PET) Physical Standard Test (PST) Document Verification and Medical Test |
Official Website | www.ssc.gov.in |
Staff Selection Commission (SSC)
SSC GD Constable Result 2025
Vacancynetwork.in
Important Dates
- Notification Date : 05 September 2024
- Application Start Date : 05 September 2024
- Last Date : 15 October 2024
- Fee Payment Last Date : 15 October 2024
- Correction Date : 05-07 November 2024
- Exam Date : 04 To 25 February 2025
- Application Status : 21 January 2025
- Exam City Details Available : 26 January 2025
- Admit Card : 31 January 2025
- Answer Key : 04 March 2025
- Result Declarer : Available Soon
SSC GD Constable Result and Merit List PDF
सभी उम्मीदवारों को बता दे की चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट PDF file के माध्यम से जारी किया जाएगा, जिसमें अगले चरण में चयनित होने वाले विद्यार्थियों का रोल नंबर दिया जाएगा। एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर SSC GD Constable result जारी होने के पश्चात नीचे हम PDF file Download करने का डायरेक्ट लिंक अपडेट कर देंगे ताकि, उम्मीदवार एक क्लिक में अपना रिजल्ट एवं रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खोल पाए।
What After SSC GD Constable Result 2025?
जिन भी विद्यार्थियों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में हिस्सा लिया है और उन्होंने एसएससी जीडी सीबीटी परीक्षा में अच्छा स्कोर किया है और रिजल्ट सकारात्मक आता है, तो उन विद्यार्थियों को अगले चरण में शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। अंत में, 39,481पदों के लिए चयनित होने वाली उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
SSC GD Constable Constable Recruitment 2025 : Vacancy Details
Post Name | No. Of Post |
---|---|
GD Constable | 39,481 Post |
SSC GD Constable Selection Process
- computer-based examination (CBE)
- physical efficiency test (PET)
- physical standard test (PST)
- Medical examination
- Document Verification
How to Check SSC GD Result 2025?
वे सभी अभ्यर्थी जो कि, अपना SSC GD Result चेक करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से अपना SSC GD Result की जांच कर सकते हैं जो कि, इस प्रकार से है –
- सबसे पहले अभ्यर्थी नीचे दिए गए SSC GD Result के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, या आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- SSC GD Constable Result 2025 के लिंक पर क्लिक करे,
- अब आपकी स्क्रीन पर SSC GD Constable Result की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी,
- पीडीएफ में आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
SSC GD Constable Result | Download Now |
Official Website | Visit Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Top Online Form 2025 (All Current Job List) | Click Here |